Dotasra ने अब सीएम भजनलाल से कर डाली है ये मांग, कहा- जब तक पूरी सरकार...

Hanuman | Tuesday, 02 Sep 2025 02:31:13 PM
Dotasra has now made this demand from CM Bhajanlal, said- until the entire government...

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को आर्थिक पैकेज, जलभराव की निकासी का ठोस प्रबंधन और किसानों के लिए राहत मुआवजा पैकेज की घोषणा किए जाने की मांग की है। पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा ने इस संबंध में आज एक्स के माध्यम से बड़ी बात कही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी, कल आप 6 घंटे तक जिला कलेक्टरों समेत सभी अधिकारियों का ज्ञानवर्धन करते रहे लेकिन, आपको समझना होगा कि आप केवल बैठकें करके समाधान नहीं दे सकते। प्रदेश की जनता अतिवृष्टि और बाढ़ की स्थिति से त्राहिमाम कर रही है, करीब 100 लोगों की जान जा चुकी है, हजारों परिवार प्रभावित हैं और किसानों की फसलें पानी में बह गई है।

स्थानीय प्रशासन पूरी तरह बेपरवाह बना हुआ है। इसलिए जब तक पूरी सरकार खुद राहत-बचाव के लिए मैदान में नहीं उतरेगी, तब तक पीड़ित परिवारों तक मदद नहीं पहुंचेगी। माननीय, आपसे अपेक्षा है कि आपदा के समय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए धरातल पर उतरकर पीड़ित परिवारों की सहायता करें। साथ ही आर्थिक पैकेज, जलभराव की निकासी का ठोस प्रबंधन और किसानों के लिए राहत मुआवजा पैकेज की घोषणा करें।

PC: zeenews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.