टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में Rashid Khan ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड

Hanuman | Tuesday, 02 Sep 2025 12:30:15 PM
Rashid Khan broke world record in T20 International cricket

खेल डेस्क। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अब अफगानिस्‍तान के कप्‍तान राशिद खान के नाम दर्ज हो गया है। राशिद खान ने सोमवार को यूएई के खिलाफ तीन विकेट लेकर ये विश्व रिकॉर्ड अपने  नाम दर्ज करवाया। राशिद खान ने टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के मामले में न्यूजीलैंड के टिम साउथी को पीछे छोड़ दिया है।

राशिद खान ने अपने 98वें टी20 इंटरनेशनल मैच में 165 विकेट लेकर साउथी का रिकॉर्ड तोड़ा। टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में टिम साउथी ने 164,  इसी टीम के ईश सोढ़ी ने 150, बांग्‍लादेश के शाकिब अल हसन ने 149 और  मुस्‍ताफिजुर रहमान ने 142 विकेट झटके हैं।

सोमवार को खेले गए मैच में राशिद खान ने यूएई के खिलाफ 4 ओवर में केवल 21 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। उन्हें  बाएं हाथ के स्पिनर शराफुद्दीन अशरफ का साथ मिला, जिन्‍होंने यूएई4 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। 

PC: espncricinfo



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.