Fraud: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर एक युवती से 8 लाख 77 हजार रुपये की ठगी।

varsha | Wednesday, 26 Apr 2023 01:46:54 PM
Fraud of 8 lakh 77 thousand rupees from a girl in the name of part time job

नोएडा (उप्र)। नोएडा में सेक्टर-113 थानाक्षेत्र के सेक्टर 72 में एक युवती को 'पार्ट टाइम जॉब’ के नाम पर अज्ञात साइबर ठगों ने कथित रूप से उससे 8 लाख 77 हजार रुपए ठग लिये।

थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिह ने बताया कि सेक्टर 72 की स्नेहा तोमर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पास व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया और उससे कहा गया कि 'पार्ट टाइम जॉब’ करने पर उसे मोटी रकम की कमाई होगी।सिह ने बताया कि ठगों ने स्नेहा को एक सोशल मीडिया पर जोड़ लिया, तथा यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने का 'टास्क’ दिया।

उन्होंने बताया कि टास्क को पूरा करने पर ठगों ने शुरुआती दौर में स्नेहा को कुछ पैसे दिये, लेकिन फिर उन्होंने टैक्स आदि के नाम पर उससे करीब 8,73,000 रुपए जमा करवा लिये। बाद में पीड़िता को अहसास हुआ कि वह ठगी की शिकार हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.