चिंकारा हिरण शिकारः गृहमंत्री बोले, 'हरीश दुलानी का लिखित आवेदन आने पर सरकार सुरक्षा उपलब्ध कराएगी' 

Samachar Jagat | Thursday, 28 Jul 2016 04:30:39 PM
 government will provide security to salman driver harish dulani aftre written application

जयपुर। राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि वर्ष 1998 में अभिनेता सलमान खान द्वारा चिंकारा का कथित किार किए जाने के दौरान उनकी जिप्सी चला रहे चालक हरीश दुलानी ने सरकार से सुरक्षा की मांग नहीं की है और यदि लिखित आवेदन मिलता है तो सरकार उसे सुरक्षा उपलब्ध कराएगी।

कटारिया ने संवाददाताओं से कहा कि दुलानी ने सरकार से अभी तक सुरक्षा की मांग नहीं की है और मांग करने पर सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि कथित चिकांरा शिकार मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा सलमान खान को बरी किए जाने पर अपील करना या नहीं करने का निर्णय राज्य के विधि विभाग को करना है।

गौरतलब है कि कथित चिंकारा शिकार मामले में चश्मदीद गवाह हरीश दुलानी ने मीडिया से बातचीत में अपना दावा दोहराया था कि अभिनेता सलमान खान ने ही चिंकारा का शिकार किया था।

हरीश दुलानी का यह बयान उच्च न्यायालय द्वारा सलमान को बरी किए जाने के बाद आया है। जोधपुर में वर्ष 1998 के चिंकारा किार के दो मामलों में राजस्थान उच्च न्यायालय ने हाल में अभिनेता सलमान खान को बरी कर दिया था।

हरीश दुलानी के इस बयान के बाद सलमान खान की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.