- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर जिले के मनोहरपुर में आज सुबह मजदूरों से भरी एक बस के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने के बाद परिवहन विभाग ने एक बड़ा कदम उठा लिया है।
जयपुर ग्रामीण के मनोहरपुर थाना क्षेत्र हुए इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब एक दर्जन मजदूर बुरी तरह झुलस गए हैं। इस घटना के बाद परिवहन विभाग ने जयपुर में बसों की छतों पर सामानों को लेकर यात्रा करने पर पाबंदी लगा दी गई है। खबरों के अनुसार, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) ने इस बारे में आज शाम से विशेष “नो लगेज अभियान” शुरू करने का निर्णय लिया है।
खबरों के अनुसार, मनोहरपुर हादसे के बाद जयपुर के आरटीओ प्रथम कार्यालय ने जयपुर शहर में बसों की छतों पर ओवरलोडिंग करने पर रोक लगा दी है। माना जा रहा है कि आज मनोहरपुर में जिस प्राइवेट बस में आग लगी उसकी वजह छत पर बहुत ज्यादा सामान होना रहा है। आरटीओ अधिकारियों ने माना कि बस संचालक लगातार मनमानी कर रहे हैं जिसकी वजह से ऐसे हादसे हो रहे हैं।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें