- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। अब राजधानी जयपुर में आज सुबह मजदूरों से भरी एक बस हाईटेंशन लाइन (11,000केवी) की चपेट में आ गई है। जयपुर ग्रामीण के मनोहरपुर थाना इलाके में हुए इस दर्दनाक हादसे में दो लेागों की मौत हो गई है, जबकि करीब एक दर्जन मजदूर बुरी तरह झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि बस में लगभग 65 यात्री सवार थे। शाहपुरा थानाधिकारी हेमराज ने जानकारी दी कि गंभीर हालत में मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए बस में सवार सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी थे। वह मनोहरपुर के टोडी स्थित ईंट भट्टे पर काम करने आए थे। टोडी गांव के पास 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर बस पर गिरने से करंट फैल है और बस में आग लगी है। बताया जा रहा है कि बस के ऊपर एलपीजी सिलेंडर भी रखे हुए थे। इसमें से एक सिलेंडर में विस्फोट हो गया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी प्रकट किया दुख
इस हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी दुख प्रकट किया है। उन्होंने आज एक्स के माध्यम से कहा कि जयपुर के मनोहरपुर में हुई बस दुर्घटना में जनहानि का समाचार अत्यंत दुखद है। संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देशित किया गया है। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
PC: bhaskar