- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत की तीनों सेनाओं के 30 अक्टूबर से पश्चिमी सीमा पर शुरू होने वाले त्रिशूल युद्धाभ्यास से पहले ही पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। इस युद्धाभ्यास से पाकिस्तान में डर का माहौल है।
भारतीय सेनाओं के आगामी युद्धाभ्यास को देखते हुए पाकिस्तान ने 'नोटम' का दायरा भी बढ़ा दिया है। पाक की ओर से ये कदम उसकी नौसेना के प्रमुख के सर क्रीक क्षेत्र के दौरे के बाद उठाया गया है। इस्लामाबाद की ओर से आज और कल के लिए 'नोटम' जारी किया है। भारत के त्रिशूल युद्धाभ्यास में आर्मी, एयरफोर्स और नौसेना के 30 हजार जवानों के हिस्सा लेने की संभावना है। ये अभ्यास 10 नवंबर तक चलेगा। युद्धाभ्यास राजस्थान के जैसलमेर इलाके से लेकर गुजरात के सर क्रीक तक होगा।
वहीं पाकिस्तान एयरपोर्ट्स अथॉरिटी की ओर से भी त्रिशूल युद्धाभ्यास को देखते हुए कराची और लाहौर के हवाई मार्गों में कुछ बदलावों का ऐलान भी किया है। हालांकि पाकिस्तान एयरपोर्ट्स अथॉरिटी की ओर से बताया जा रहा है कि ये बदलाव हवाई यातायात की सुरक्षा और प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए किए गए हैं।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें