- SHARE
-
इंंटरनेट डेस्क। जयपुर में पड़ रही भीषण गर्मी और लू को देखते हुए शिक्षा विभाग हरकत में आ गई है। इस संबंध में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा प्री प्राइमरी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए 22 अप्रैल से समय में परिवर्तन कर दिया है। समय में यह बदलाव जिले में बढ़ती गर्मी और लू के कारण किया गया है। बीचे कुछ दिनों से लगातार बच्चों के अस्पतालों में भर्ती होने की खबरें आ रही थी। मौसम विभाग ने भी गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया था इसके बाद ये निर्णय लिया गया है।
ये हुआ है समय में बदलाव
जारी किए गए आदेश के अनुसार कक्षा आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को स्कूल में 11:30 बजे तक रखा जा सकता है। इसका मतलब यह हुआ कि बच्चों को कड़ी धूप के पहले ही घर पहुंचने का व्यवधान किया गया है। बता दें कि इस तरह के निर्णय हर साल मई की शुरुआत में आया करते थे, लेकिन इस बार अप्रैल महीने में ही गर्मी ने आग बरसाना शुरू कर दिया है। जिसके कारण प्रशासन हरकत में आ गया है।
गर्मी छुट्टी भी जल्दी होने की संभावना
गर्मी को देखते हुए कयास लगाया जा रहा है कि इस बार बच्चों के स्कूलों की गर्मी छुट्टियां भी जल्दी होगी। इतना ही नहीं यदि गर्मी से राहत नहीं मिलती है तो फिर गर्मी की छुट्टियों में बढ़ोतरी भी की जा सकती है। फिलहाल शिक्षा विभाग द्वारा या निर्णय आठवीं तक के बच्चों के लिए लिया गया है लेकिन शिक्षा विभाग में काम करने वाले कुछ सूत्रों से पता चला है कि यदि तापमान में गिरावट नहीं आती है तो फिर जल्दी दसवीं तक के लिए भी इस तरह के निर्णय लिए जा सकते हैं।
PC : bhaskar.com