भाजपा सरकार में असंवैधानिक प्रक्रिया अपनाकर कार्रवाई करने का चलन बन गया: Dotasra

Hanuman | Tuesday, 08 Jul 2025 04:08:07 PM
It has become a trend in the BJP government to take action by adopting unconstitutional process: Dotasra

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर से भाजपा सरकार पर विरोध की आवाज को कुचलने और असंवैधानिक प्रक्रिया अपनाकर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के धौलपुर दौरे के दौरान विरोध जता रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने पर डोटासरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

डोटासरा ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से आज कहा कि भाजपा सरकार में विरोध की आवाज को कुचलना और असंवैधानिक प्रक्रिया अपनाकर कार्रवाई करने का चलन बन गया है। राजस्थान में जिस तरह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दमनकारी कार्रवाई की जा रही है वो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। भाजपा सरकार आए दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बेवजह हिरासत में लेकर लोकतंत्र के खिलाफ काम कर रही है।

केंद्रीय राज्य मंत्री (प्रधानमंत्री कार्यालय) डॉ. जितेंद्र सिंह के धौलपुर दौरे के दौरान आमजन की समस्याओं को लेकर विरोध जता रहे जिलाध्यक्ष तरुण शर्मा, प्रवक्ता भूदेव शर्मा व अन्य युवा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेना विरोध की आवाज को कुचलने की कोशिश है। सरकार अविलंब हिरासत में लिए युवाओं को रिहा करे।

PC: bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.