Jaipur: जामडोली क्षेत्र में युवक की हत्या को लेकर डोटासरा ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- राजस्थान में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची

Hanuman | Monday, 21 Jul 2025 01:06:21 PM
Jaipur: Dotasra targeted the government over the murder of a youth in Jamdoli area, said- there is no such thing as law left in Rajasthan

इंटरनेट डेस्क। राजधानी जयपुर के जामडोली क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते एक युवक की सरेआम 14 बार चाकू घोंपकर हत्या किए जाने के मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटरारा ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। इस संबंध में राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा ने एक्स के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है, कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।

अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें न तो पुलिस का डर है, और न ही सरकार का। भाजपा सरकार की लचर व्यवस्था में बदमाश बेखौफ और बेलगाम होकर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जयपुर के जामडोली क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते एक युवक की सरेआम 14 बार चाकू घोंपकर की गई निर्मम हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना केवल एक हत्या नहीं, बल्कि भाजपा सरकार के कमजोर शासन और नाकामी को दर्शाती है।

 प्रदेश में आए दिन ऐसी वारदातें ना सिर्फ प्रदेश की छवि को धूमिल कर रही है, बल्कि स्पष्ट संदेश दे रही है कि भाजपा के गुंडाराज में कोई सुरक्षित नहीं है।

जनप्रतिनिधियों के साथ अपमानजनक व्यवहार बेहद निंदनीय और शर्मनाक
वहीं उन्होंने एक अन्य ट्वीट के माध्यम से कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है। सत्ता के अहंकार में डूबे भाजपा नेताओं और उनके दबाव में काम करने वाले सरकारी कार्मिकों को यह नहीं भूलना चाहिए। बालोतरा में सरकारी कार्मिक द्वारा पचपदरा के पूर्व विधायक मदन प्रजापत से फोन पर की गई अभद्रता केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि जनता की आवाज का अपमान है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  बेलगाम अफसरशाही लोकतांत्रिक ढांचे के लिए अच्छी नहीं है। जनप्रतिनिधियों के साथ अपमानजनक व्यवहार बेहद निंदनीय और शर्मनाक है। आशा है आप इस बेलगाम अफसरशाही पर लगाम लगाएंगे।

PC: instagram 

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें

 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.