- SHARE
-
जयपुर। अलवर जिले में स्थित सरिस्का में फिर से मार्बल खानें शुरू करने की सरकार तैयारी में हैं। खबरों के अनुसार, इसके लिए सरकार में सरिस्का के क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट (सीटीएच) एरिया को बढ़ाने/घटाने पर चर्चा हो रही है।
अगर इस फैसले पर हरी झंडी मिलती है तो तो सीटीएच फ्री एरिया में मार्बल की खदान वापस खुलने की पूरी-पूरी संभावना हो जाएगी। इससे टाइगर के घर में फिर से डंपर दोडऩे लेगेंगे। इस बदलाव को दो तरीकों से देखा जा रहा है। ऐसा होने से यहां पर बाघों का खतरा हो सकता है। वहीं कांग्रेस ने इस संबंध में माफिया को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि माइंस माफियाओं को फायदा पहुँचाने के लिए भाजपा सरकार सरिस्का में बाघों का आशियाना उजाड़ा रही है। हमें मिलकर लडऩा होगा, आइए एकजुट होकर सरिस्का को बचाएं। सरिस्का को बचाने के लिए हम सभी को न सिर्फ आवाज उठानी होगी, बल्कि सक्रिय भागीदारी निभानी होगी।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें