सर्वदलीय बैठक ने Hanuman Beniwal ने याद दिलाए मोदी और शाह के वादे, ये मांगें भी की 

Hanuman | Monday, 21 Jul 2025 09:18:12 AM
In the all-party meeting, Hanuman Beniwal reminded the promises made by Modi and Shah and also made these demands

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित सर्वदलीय बैठक में भाग पेपर लीक से जुड़े मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा द्वारा किए गए वादे को याद दिलाया है। 

इस बात की जानकारी आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि संसद के मानसून सत्र से पूर्व आज दिल्ली में आयोजित सर्वदलीय बैठक में भाग लिया। इस बैठक में मैने चुनाव से पहले पेपर लीक से जुड़े मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा किए गए वादे को याद दिलाते हुए कहा आज न केवल राजस्थान बल्कि देश भर में पेपर माफियाओं और सिस्टम में बैठे लोगों की मिलीभगत से मेहनतकश युवा आहत है, इसलिए सदन में इस विषय पर सरकार को विशेष चर्चा करवानी चाहिए। 

साथ ही बैठक में राजस्थान पुलिस की एसआई भर्ती को रद्द करने व राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन की बात को भी रखा।  सरकार एमपी लैड को पांच करोड़ से बढ़ाकर 25 करोड़ करने व संसद सत्र में एक या दो सदस्यों वाली छोटी पार्टियों को भी प्रत्येक विधेयक पर बोलने व बीएसी जैसी कमेटी में सदस्य बनाने की मांग रखी, साथ ही केंद्रीय विद्यालयों में सांसदों का कोटा बहाल करने की भी मांग रखी।  

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कराने की मांग की
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में मैंने यह भी कहा कि हर वर्ष देश में मानसून के समय अतिवृष्टि के कारण जन- जीवन प्रभावित होता है ऐसे में आपदा प्रबंधन के तौर तरीकों में आधुनिकता लाई जाए और अतिवृष्टि, बाढ़ के जल को बांध बनाकर उस क्षेत्र में ही उपयोग लेने की नीति बनाने तथा पहलगांव हमले के बाद किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कराने साथ ही सिंधु और चिनाब के जल को राजस्थान, विशेषकर पश्चिमी राजस्थान में लाने की योजना बनाने की मांग भी रखी, साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण मामलों को भी इस बैठक में रखा और सुझाव दिए।

PC: socialnews.xyz
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.