Jammu and Kashmir: कश्मीर में दिनों-दिन बढ़ रही पर्यटकों की संख्या, बन रहा लोगों का पसंदीदा स्थल।

Samachar Jagat | Monday, 01 May 2023 10:04:07 AM
Jammu and Kashmir: Number of tourists increasing day by day in Kashmir, becoming favorite destination of people.

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में देशी और विदेशी पर्यटकों की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है और इस प्रकार से यह केन्द्रशासित प्रदेश देश में पर्यटन के लिहाज से पसंदीदा स्थलों में शामिल हो रहा है।

पर्यटन विभाग के सचिव आबिद राशिद शाह ने 'पीटीआई-भाषा’ से कहा, '' पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा पर्यटक आए। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी देशी और विदेशी पर्यटक जम्मू कश्मीर की सुखद यादें लेकर जाएं।’’उन्होंने कहा, '' जम्मू कश्मीर में पर्यटन से जुड़े सभी पक्षकारों की जिम्मेदारी है कि यह सभी आगंतुकों का पंसदीदा स्थल बने।’’

पिछले वर्ष केन्द्रशासित प्रदेश में 1.88 करोड़ पर्यटक आए थे जो किसी भी स्थान के लिहाज से काफी बड़ी संख्या है, लेकिन प्रशासन को उम्मीद है कि इस वर्ष यह संख्या दो करोड़ को पार कर जाएगी। पर्यटन निदेशक फज्लुल हसीब कहते हैं कि घाटी में पर्यटन का मौसम शुरू होने से पहले से ही आगंतुकों की संख्या काफी अधिक है।

हसीब ने कहा, ''प्रत्येक माह पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। पहले के चार माह में यह करीब छह लाख पर पहुंच गई है....यह रिकार्ड तोड़ रही है।’’कश्मीर कभी नव विवाहित जोड़ों के लिए घूमने के वास्ते पसंदीदा स्थल था लेकिन अब हर आयुवर्ग के जोड़े यहां आना पसंद कर रहे हैं। पुणे से यहां पर्यटन के लिए आईं कविता काते कहती हैं, '' आज हमारी शादी की 24वीं सालगिरह है और इसी लिए हमने यहां आने की योजना बनाई। मुझे अच्छा लग रहा है।’’

कर्नाटक की विद्याधर का कहना है कि कश्मीर पर्यटकों के लिए सुरक्षित है और घाटी में शांति है। उन्होंने कहा, '' हम यहां पिछले चार दिन से हैं और यहां स्थिति एकदम सामान्य है। मुझे लग रहा है कि कश्मीर आगंतुकों को लिए सुरक्षित स्थान है और यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। यहां के लोग और उनकी मेहमान नवाजी बेजोड़ है।’’ 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.