Karodi Lal Meena ने भजनलाल सरकार के बजट को लेकर ही बोल दी है ये बड़ी बात

Hanuman | Thursday, 11 Jul 2024 09:42:29 AM
Karodi Lal Meena has said this big thing regarding the budget of Bhajan Lal government

इंटरनेट डेस्क। उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा बुधवार को विधानसभा में पेश वित्तीय वर्ष 2024-25 के परिवर्तित बजट पर भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके किरोड़ी लाल मीणा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

किरोड़ी लाल मीणा ने इस बजट पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। करोड़ी लाल मीणा ने भजनलाल सरकार के इस बजट को ऐतिहासिक करार दिया है।  करोड़ी लाल मीणा ने इस बजट को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान के सर्वविध विकास व समग्र उत्थान हेतु प्रस्तुत बजट 2024-25 ऐतिहासिक है। यह राजस्थानवासियों के लिए हितकर और सुखकर है। दूरदर्शी बजट के प्रस्तोता मुख्यमंत्री भजनलाल  व वित्त मंत्री श्रीमती दिया कुमारी  को सत्कामनाएं प्रेषित करता है।नित्यश्रीर्नित्यमङ्गलं भूयात्। राम काज को समर्पित भजनलाल सरकार प्रदेश के समस्त श्रद्धालुओं को राम लला के सुलभ एवं सहज दर्शन कराने हेतु कृतसंकल्पित है। आपके बता दें कि करोड़ी लाल मीणा ने दिया कुमारी द्वारा दिए गए बजट भाषण के दौरान सदन में मौजूद नहीं रहे थे। 

PC: tv9hindi



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.