LPG: 500 रुपए में लिजिए अब गैस सिलेंडर, सरकार ने कर दी है शुरूआत....नहीं चूके मौका

Samachar Jagat | Tuesday, 06 Jun 2023 08:55:33 AM
LPG: Now take gas cylinder for Rs 500, subsidy started for the beneficiaries

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भले ही चुनावों की तैयारी शुरू हो गई हो लेकिन सीएम अशोक गहलोत प्रदेश की जनता को लगातार सौगाते देने का काम कर रहे है। सीएम ने जयपुर में आरआईसी सेंटर में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत लाभार्थियों के खातों में सब्सिडी जारी की। 

इसके साथ ही प्रदेश में उज्ज्वला और बीपीएल रसोई गैस कलेक्शन धारियों को इस योजना का फायदा मिलना शुरू हो गया। सरकार की 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की योजना के तहत 13 लाख 90 हजार 588 लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी ट्रांसफर की गई। ये सब्सिडी रजिस्टर्ड लाभार्थियों, जिन्होंने अप्रैल-मई महीने के सिलेंडर ले लिए उनको जारी की गई है।

इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा की कांग्रेस का अगला मेनिफेस्टो जो बनेगा, वो विधवा, एससी-एसटी और गरीबों की जरूरत को ध्यान में रखकर बनेगा। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा बीजेपी का काम हमेशा हमारी योजनाओं को बंद करना रहा है। 

PC- naidunia

 


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.