जनसुनवाई कर रहे BJP विधायक पर फेंकी कालिख, जिंदा जलाने की कोशिश!

Samachar Jagat | Wednesday, 25 Jan 2017 10:08:26 PM
oil thrown at baran atru mla try to burn

जयपुर। राजस्थान में बारां जिले से अटरू भाजपा विधायक रामपाल मेघवाल पर बुधवार को एक युवक ने कालिख फेंक दी। इस संबंध में विधायक ने बारां कोतवाली में शिकायत दी है। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विधायक रामपाल मेघवाल बारां के वार्ड संख्या 31 में श्रीजी चौक पर जन सुनवाई कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक जला हुआ ऑयल लेकर आया और विधायक के उपर फेंक दिया। विधायक के साथ मौजूद अन्य लोगों पर भी ऑयल के छींटे गिरे। 

घटना के समय विधायक के साथ मौजूद भाजपा नगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि युवक को पकडऩे के लिए पीछे दौड़े लेकिन वह भाग छूटा। पुलिस ने इस मामले में युवक चेरव सक्सेना को हिरासत में लिया है। युवक से पूछताछ की जा रही है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.