जयपुर। राजस्थान में बारां जिले से अटरू भाजपा विधायक रामपाल मेघवाल पर बुधवार को एक युवक ने कालिख फेंक दी। इस संबंध में विधायक ने बारां कोतवाली में शिकायत दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विधायक रामपाल मेघवाल बारां के वार्ड संख्या 31 में श्रीजी चौक पर जन सुनवाई कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक जला हुआ ऑयल लेकर आया और विधायक के उपर फेंक दिया। विधायक के साथ मौजूद अन्य लोगों पर भी ऑयल के छींटे गिरे।
घटना के समय विधायक के साथ मौजूद भाजपा नगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि युवक को पकडऩे के लिए पीछे दौड़े लेकिन वह भाग छूटा। पुलिस ने इस मामले में युवक चेरव सक्सेना को हिरासत में लिया है। युवक से पूछताछ की जा रही है।