- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजधानी जयपुर के बस्सी कस्बे में स्थित ओम कारेश्वर मंदिर में सामूहिक पौषबड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालु सुनील सर्राफ ने बताया कि तूंगा रोड पर स्थित ओम कालेश्वर मंदिर में प्रत्येक एकादशी को रामधनी 14 वर्ष से लगातार चल रही है। इस दौरान शिव मंदिर में फूलों की विशेष झांकी सजाई गई।
रामधुनी के बाद सभी को सामूहिक पौषबड़ा दोना प्रसादी का वितरण किया गया। प्रसादी में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग उठाया।