Rajasthan Assembly Elections: आचार संहिता लगने के बाद सीएम गहलोत ने दी ये बड़ी जानकारी 

Samachar Jagat | Tuesday, 10 Oct 2023 03:34:41 PM
Rajasthan Assembly Elections: After imposition of code of conduct, CM Gehlot gave this big information

जयपुर। राजस्थान में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने 23 नवम्बर को प्रदेश में चुनाव करवाने का ऐलान किया है। प्रदेश में अब विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लग चुकी है। आचार संहिता लगने के बाद पीएम गहलोत ने एक बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कही है।

अशोक गहलोत ने इस संबंध मेें ट्वीट किया कि सीएसआर के माध्यम से एचपीसीएल मित्तल फाउंडेशन के सहयोग से जोधपुर के 165 सरकारी स्कूलों में स्मार्टक्लास रूम बनाने के लिए 584 इंटरेक्टिव फ्लैट पैनल बोर्ड लगाए जाएंगे, जिससे करीब 1 लाख विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

15 अक्टूबर तक ये कार्य पूरा हो जाएगा। राजस्थान को शिक्षा में आगे बढ़ाने हेतु इस सहयोग के लिए एचपीसीएल मित्तल फाउंडेशन का आभार। गौरतलब है कि प्रदेश में अब आचार संहिता लग चुकी है। सरकार की ओर से अब किसी भी प्रकार की घोषणाएं नहीं की जा सकती हैं। 

PC: ndtv



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.