- SHARE
-
जयपुर। प्रदेश की भजनलाल सरकार ने एक बार फिर से आमजन को बड़ी सौगातें दी हैं। अब नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा हनुमानगढ के नोहर के नेहरू नगर स्थित अंबेडकर भवन में सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित शहरी सेवा शिविर-2025 के दौरान लोगों को दीपावली से पहले बड़ी सौगात दी है।
झाबर सिंह खर्रा ने शुक्रवार को शिविर में प्रत्येक विभागीय स्टॉल का अवलोकन करते हुए लाभार्थियों को भूखंड के पट्टे वितरित किए तथा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण स्वरूप व्हील चेयर प्रदान की। इस मौके पर उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म की।
इसके बाद यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने नोहर के महावीर पार्क परिसर में आयोजित विकास कार्यों के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए। यहां पर खर्रा ने क्रमशः 4 करोड़ रुपए की लागत के पुराने जोहड़ के सौन्दर्यकरण, 2.5 करोड़ रुपए की लागत से श्रीराम वाटिका में चारदीवारी व पाथ निर्माण, 2.5 करोड़ रुपए की लागत से भगवान महावीर पार्क, 1.5 करोड़ रुपए की लागत से अम्बेडकर पार्क और 2.5 करोड़ रुपए की लागत से राधाकृष्ण मड़दा पार्क सहित 0.5 करोड़ रुपए की लागत से भगवान महावीर सूचना केन्द्र के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। वहीं महावीर पार्क में भूमि पूजन भी किया।
सेवा शिविरों के माध्यम से राज्य सरकार जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है
यूडीएच मंत्री ने इस दौरान कहा कि सेवा शिविरों के माध्यम से राज्य सरकार जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है, जिससे जनकल्याण के कार्यों में पारदर्शिता आई है। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए सौन्दर्यकरण के ये कार्य महत्वपूर्ण कदम हैं।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें