- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भजनलाल सरकार ने शनिवार को अशोक गहलोत राज में बने 17 जिलों में से 9 जिलों को खत्म कर दिया है। इसमें से केवल आठ जिलों को ही बरकरार रखा है। वहीं तीन संभागों को भी रद्द किया है। इससे प्रदेश में अब 41 जिले और 7 संभाग रह गए हैं।
शनिवार को कैबिनेट में ये फैसला लेने के बाद आज भजनलाल सरकार ने नए जिलों और 7 संभागों के पुनर्गठन के लिए अधिसूचना जारी की है। आपको बता दें कि भजनलाल सरकार ने अशोक गहलोत के राज में बने बालोतरा, कोटपूतली बहरोड़, खैरतल तिजारा, सलूम्बर सहित 8 जिलों को बरकरार रखा है। जबकि दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, अनूपगढ़, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण और सांचौर जिले को रद्द कर दिया है।
अब भजनलाल सरकार की ओर से 7 संभागों के पुनर्गठन के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इसके तहत जयपुर संभाग में सात जिलों को शामिल किया गया है। वहीं अजमेर में छह जिलों को जगह दी गई है। जोधपुर में आठ, उदयपुर में सात, भरतपुर में पांच, कोटा और बीकानेर में चार-चार जिलों को शामिल किया किया गया है।
PC: dipr.rajasthan, rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें