Rajasthan: भजनलाल सरकार ने अब ले लिया है ये निर्णय, उदयपुर में अब किया जाएगा ऐसा

Hanuman | Wednesday, 08 Jan 2025 02:23:45 PM
Rajasthan: Bhajanlal government has now taken this decision, this will now be done in Udaipur

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 76वें गणतंत्र दिवस का राज्यस्तरीय समारोह झीलों की नगरी उदयपुर में आयोजित करने का निर्णय लिया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय आयोजन में राष्ट्रीयता की भावना को इंगित करते हुए कार्यक्रम शामिल करें। साथ ही, समारोह में अधिक से अधिक लोगो की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। 

सीएम ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी जयपुर की सभी प्रमुख इमारतों, दर्शनीय स्थलों तथा सरकारी कार्यालयों के साथ ही, उदयपुर में भी सभी प्रमुख स्थानों पर आकर्षक सजावट की जाए।

 राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों को निमंत्रण पत्र भेजने से लेकर उनके आवागमन, ठहरने और भोजन की उचित व्यवस्था की जाए। सीएम भजनलाल ने राजभवन जयपुर तथा सहेलियों की बाड़ी उदयपुर में आयोजित होने वाले एटहोम कार्यक्रम के लिए भी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

PC: dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.