Rajasthan: भाजपा की चुनावों के लिए नई रणनीति, दूसरे राज्यों के नेताओं कों सौंपी अब ये जिम्मेदारी

Shivkishore | Thursday, 28 Sep 2023 11:54:04 AM
Rajasthan: BJP's new strategy for elections, now this responsibility has been handed over to leaders of other states

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चुनावों से पहले भाजपा अब नई रणनीति के साथ काम करने जा रही है। इसके लिए माइक्रो मैनेजमेंट तहत रणनीति तैयार भी कर ली गई है। बता दें की भाजपा आलाकमान ने राजस्थान को सात जोन में बांटा है और दूसरे राज्यों के 44 नेताओं को इन सात जोन की जिम्मेदारी सौंप दी है। 

अब ये सभी 44 नेता इन सात  जोन का कामकाज संभालेंगे। यानी के सीधे सीधे गणित लगाया जाए तो हर बाहरी नेता को एक जिले की कमान भाजपा ने सौंप दी है। इनका काम अपने प्रभार के जिले में मुद्दों को तय करना, उम्मीदवारों की मदद करना, केंद्रीय नेताओं के कार्यक्रम का समन्वयन रखना होगा।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान चुनाव को लेकर बनाई गई रणनीति के मुताबिक, अन्य राज्यों से सांसदों, केंद्रीय मंत्रियों, विधायकों, पूर्व सांसदों, पूर्व मंत्रियों आदि को इस काम की जिम्मेदारी मिली है।  

pc- hindustan



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.