Accident: मोटरसाइकिलों की टक्कर होने से दो लोगों की मौत। 

varsha | Monday, 01 May 2023 09:59:22 AM
Two people died due to collision of motorcycles

भदोही (उप्र) । भदोही जिले के औराई इलाके में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार की शाम औराई थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी पुनीत शुक्ला (26) बाजार से लौट रहा था, वहीं दूसरी ओर पड़ोस के गांव जेठूपूर का रहने वाला प्रदीप कुमार (17) भी रवि (22) नामक युवक के साथ सामान खरीद कर वापस लौट रहा था।

उन्होंने बताया कि रास्ते में घोसिया बाजार के ओवरब्रिज पर दोनों की मोटरसाइकिल की सामने से भीषण टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया, वहीं पुनीत की भी इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल रवि का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। 

Pc:Jaipur Stuff



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.