Rajasthan: डॉक्टरों पर लाठीचार्ज का मामला गूंजा विधानसभा में, राइट टू हेल्थ बिल आज होगा पेश

Samachar Jagat | Tuesday, 21 Mar 2023 09:39:37 AM
Rajasthan: Case of lathicharge on doctors reverberated in Vidhansabha, Right to Health Bill will be presented today

इंटरनेट डेस्क। राइट टू हेल्थ बिल का विरोध कर रहे निजी अस्पताल के डॉक्टरों और पुलिस के बीच हुई झड़प का मामला अब गर्माता जा रहा है। इसके विरोध के स्वर अब और तेज होने लगे है। विधानसभा में भी डॉक्टरों के साथ हुई झड़प का विपक्ष ने विरोध किया और इस मुद्दे को उठाया।

वैसे आपकों बता दें की गहलोत सरकार मंगलवार यानी आज 21 मार्च को संशोधित राइट टू हेल्थ बिल सदन में प्रस्तुत करने जा रही है। लेकिन इस बिल का विरोध डॉक्टर सड़कों पर कर रहे है। बीते 2 दिनों से निजी अस्पतालों में इलाज भी बंद कर दिया है। इधर डॉक्टरों ने सोमवार को विरोध किया तो पुलिस और डॉक्टरों के बीच कुछ तकरार की स्थिति भी बनी और पुलिस को डॉक्टरों को रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।

बल प्रयोग से नाराज डॉक्टर स्टेच्यू सर्किल पर ही धरने पर बैठ गए हैं लेकिन डॉक्टरों पर लाठीचार्ज का मामला राजस्थान विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ उठाया। राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान विधानसभा के सामने प्रदेश के चिकित्सक अपनी बात करने आए थे, लेकिन उन पर बर्बर लाठीचार्ज हुआ। जिसके चलते डॉक्टर अब धरने पर बैठे हैं।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.