- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के लोगों पर इन दिनों आसमान से बादल कहर ढा रहे हैं। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। इसके के कारण बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 12 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। चंबल नदी में डूबने से छह लोगों की मौत हुई है। इस दौरान कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग में मूसलाधार बारिश हुई है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, अभी प्रदेश के लोगों को भारी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
मानसून गतिविधियों को बल देने वाला दबाव का क्षेत्र पूर्वोत्तर हिस्से में सक्रिय है अब वह आगामी दो दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में आगे बढ़ेगा। इसके प्रभाव से राजधानी जयपुर के साथ ही अलवर, सीकर, झुंझुनूं, भरतपुर, कोटा, अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा और चित्तौडग़ढ़ जिलों में मध्यम से भारी बारिश की आशंका है। विभाग के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जालोर और जैसलमेर में भी बारिश की गतिविधियों में इजाफा होने की संभावना है।
वहीं आज कोटा, अजमेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में भी कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है।
इन जिलों के लिए जारी हुआ है भारी बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से आज के लिए अजमेर, नागौर और पाली में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं पूर्वी राजस्थान के भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, कोटा, राजसमंद, सिरोही और टोंक में मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जालौर और जोधपुर में भी आज के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें