Rajasthan: सीएम भजनलाल ने एक साथ प्रदेश के लोगों को दे दी हैं ये बड़ी सौगातें, विधानसभा में कर दी हैं ये बड़ी घोषणाएं

Hanuman | Thursday, 13 Mar 2025 08:03:02 AM
Rajasthan: CM Bhajanlal has simultaneously given these big gifts to the people of the state, has made these big announcements in the assembly

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बार फिर से विधानसभा में प्रदेश के लोगों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देने के दौरान मंगलवार को सीएम भजनलाल ने कई सौंगातें प्रदेश के लोगों को दी हैं।

सीएम ने युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दृष्टि से भर्ती हेतु पूर्व घोषित पदों के साथ ही आगामी वर्ष में वन विभाग में एक हजार 750 कार्मिक, 4 हजार पटवारी तथा 10 हजार स्कूल शिक्षकों की भर्ती किए जाने की घोषणा।  प्रथम बार संगठित निजी क्षेत्र में 50 हजार रुपए तक मासिक वेतन की नौकरी प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रोत्साहन देने की दृष्टि से एकबारीय सहायता के रूप में 10 हजार रुपए उपलब्ध कराने के लिए ’मुख्यमंत्री युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना’ प्रारम्भ करने की घोषणा।

वहीं सीएम ने  आगामी गर्मी को देखते हुए बजट में पूर्व में घोषित एक हजार 500 हैण्डपम्प की संख्या को बढ़ाते हुए आगामी वर्ष में दो हजार 500 हैण्डपम्प लगाए जाने की घोषणा।

पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 70 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों की घोषणा।
सीएम भजनलाल ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सडक़ों के लिए घोषित 10-10 करोड़ रुपए की राशि में से 5 करोड़ रुपए लागत तक के मिसिंग लिंक सडक़ों के कार्य करवाए जाने की घोषणा। प्रदेश में सडक़ों के विस्तार, निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु 820 करोड़ रुपये से अधिक की राशि से विभिन्न कार्य की घोषणा। पेयजल सम्बन्धी समस्या के तत्काल निराकरण के लिए प्रत्येक जिला कलक्टर को एक करोड़ रुपए का अनटाईड फंड। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 70 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों की घोषणा। इसके अलावा भी सीएम ने प्रदेश के लोगों के लिए बहुत से घोषणाएं की हैं। 

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.