Rajasthan: इन तीन नए जिलों पर छाया संकट, भजनलाल सरकार का जवाब सुनकर तो आप भी रह जाएंगे...

Samachar Jagat | Thursday, 25 Jan 2024 12:45:21 PM
Rajasthan: Crisis looms over these three new districts, you too will be shocked to hear the answer of Bhajan Lal government...

इंटरनेट डेस्क। अशोक गहलोत सरकार ने विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश को कई नए जिलों की सौगात दी थी। उनमें से कई जिले को अधिसूचना जारी हो गई थी। लेकिन चुनावों से एनवक्त पहले बनाए गए तीन जिलों की अधिसूचना अभी भी अटकी हुई है और वो है टोंक जिले का मालपुरा और चूरू जिला का सुजानगढ़, डीडवाना का कुचामन।

ऐसे में कांग्रेस विधायक हरीशचंद्र मीना ने बुधवार को विधानसभा में प्रश्न लगाया और इसका जवाब मांगा। सरकार ने जवाब दिया है कि इस संबंध में उच्च स्तरीय समिति की अनुशंषा प्राप्त नहीं होने से राजस्व विभाग द्वारा घोषित जिलों के संबंध में अधिसूचना जारी नहीं की गई है।

ऐसे में घोषित जिलों के गठन एवं सीमांकन के संबंध में उच्च स्तर पर विचार-विमर्श करने के बाद ही निर्णय लिया जाना सम्भव होगा। ऐसे में इन तीन जिलों की अधिसूचना कब जारी होगी और कब ये जिले बनेंगे ये समय ही बताएगा।

pc- ndtv raj

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.