Rajasthan Elections 2023: 'लाल डायरी' फिर सुर्खियों में, भाजपा ने कहा- गहलोत सरकार की काली गारंटियां छिपी हुई है

Samachar Jagat | Saturday, 11 Nov 2023 09:01:54 AM
Rajasthan Elections 2023: 'Lal Diary' again in headlines, BJP said- Black guarantees of Gehlot government are hidden

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है और ऐसे में लगभग तैयारिया अपने अंतिम चरणों में है। वोटिंग के लिए अब गिनती के 13 दिन बचे है और ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों अपनी अपनी जीत के दावे तो कर रही है, लेकिन एक दूसरे पर निशाना साधने से भी नहीं चूक रहे है। 

ऐसे में एक बार फिर से लाल डायरी सुर्खियों में आ गई है। बार बार इस डायरी की चर्चा कर भाजपा गहलोत सरकार के घावों पर नमक छिड़ने का काम कर रही है। बता दें की इस बार भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि लाल डायरी में गहलोत सरकार की काली गारंटियां छिपी हुई हैं। 

उन्होंने कहा कांग्रेस ने लूट और झूठ की सरकार बनाई और आम जनता के साथ धोखा किया। कांग्रेस ने दलितों पर अत्याचार किए, कांग्रेस का मुस्लिम तुष्टिकरण और पीएफआई संरक्षण राजस्थान में देखने को मिला है, जो शर्म की बात है।

pc- india tv news
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.