Rajasthan Elections 2023: भाजपा को छोड़ कांग्रेस की हुई साध्वी अनादि सरस्वती, टिकट नहीं मिलने से थी नाराज

Samachar Jagat | Friday, 03 Nov 2023 12:53:35 PM
Rajasthan Elections 2023: Sadhvi Anadi Saraswati left BJP and joined Congress, was angry over not getting ticket.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी चौसर बिछ चुकी है नेता मैदान में उतर चुके है और उसके साथ प्रचार प्रसार का दौर भी चल रहा है। लेकिन बीच बीच में दल बदल का खेल भी चल रहा है। कांग्रेस नेता भाजपा में तो भाजपा के नेता कांग्रेस में आ रहे है। 

इसी कड़ी में भाजपा की नेत्री और अजमेर उत्तर से टिकट मांग रही साध्वी अनादि सरस्वती ने भाजपा का साथ छोड़ दिया है और अब कांग्रेस का दामन थाम लिया है। बता दें की  साध्वी अजमेर उत्तर से विधानसभा टिकट चाहती थी पर भाजपा ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया और उनकी जगह वासुदेव देवनानी को अजमेर उत्तर से अपना उम्मीदवार घोषित किया।

इसको लेकर साध्वी अनादि भाजपा से नाराज थी। इसी बीच साध्वी अनादि सरस्वती ने जयपुर में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली। बता दें की वह अजमेर की रहने वाली हैं। साध्वी ने समाजशास्त्र विषय से परास्नातक यानि की एमए की पढ़ाई पूरी की है। साल 1995 में अनादि सरस्वती साधना से जुड़ गई और 2008 में प्रेमानंद सरस्वती से महानिर्वाण अखाड़े की परंपरा के अनुसार दीक्षा ली।

pc- sachbedhadak.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.