Rajasthan: हाईकोर्ट ने की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 रद्द

Hanuman | Thursday, 28 Aug 2025 01:38:35 PM
Rajasthan High Court cancels Sub Inspector Recruitment Exam 2021

जयपुर। राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया गया है। राजस्थान हाईकोर्ट ने आज इस संबंध में बड़ा फैसला सुनाया है। खबरों के अनुसार, राजस्थान हाईकोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 आखिरकार रद्द करने का फैसला किया है।

लंबे समय से विवादों में चल रही इस परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम की ओर से जांच की जा रही थी। मामले में अभी तक पचास से अधिक ट्रेनी थानेदारों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें से अधिकांश को बर्खास्त किया जा चुका है। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में चयनित थानेदारों को ट्रेनिंग के बाद फील्ड पोस्टिंग भी दी जा चुकी है।

परीक्षा में फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद से ही 892 पदों की इस भर्ती पर संकट के बादल मंडराने लग गए थे।  आपको बात दें कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने इस भर्ती को रद्द करने के लिए धरना भी दिया था। वहीं भजनलाल सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी भर्ती रद्द करने की मांग कर चुके हैं। 

PC: jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.