Rajasthan: क्या भाजपा में शामिल होने वाले हैं हनुमान बेनीवाल? केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कही ये बात

Hanuman | Friday, 03 Jan 2025 01:28:05 PM
Rajasthan: Is Hanuman Beniwal going to join BJP? Union Minister Gajendra Singh Shekhawat said this

खेल डेस्क। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में नागौर सांसद सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के भारतीय जनता पार्टी में आने के सवाल पर जवाब दिया है। राजस्थान के जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने हनुमान बेनीवाल के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि 2013-14 में मैंने निश्चित रूप से कोशिश की थी, मैंने प्रयास किया था कि हनुमान बेनीवाल पार्टी में रहे और काम करें। गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस दौरान कहा कि साल 2019 के चुनाव में उन्हें वापस लेकर भी आया था। 

राजनीति में कोई चीज स्थाई नहीं रहती
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने साक्षात्कार में कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल को अपनी अनुकूलता अशोक गहलोत के साथ लग रही थी तो वह कांग्रेस के साथ चलें गए। अब उनका कांग्रेस से भी उनका मोह भंग हो गया है। गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस दौरान ये बात भी बोल दी कि कि राजनीति में कोई चीज स्थाई नहीं रहती है, समय-परिस्थितयों के हिसाब से बदलती रहती हैं। उनके इस बयान से कई प्रकार के कयास लगने शुरू हो गए हैं। 

कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को लेकर कही ये बड़ी बात
इस साक्षात्कार में गजेंद्र सिंह शेखावत ने भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को लेकर भी बात की। उन्होंने किरोड़ीलाल मीणा आन्दोलनधर्मी व्यक्ति बताते हुए कहा कि उनके विचार और पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा पर कोई भी प्रश्न चिन्ह खड़ा नहीं कर सकता। 

PC: abplive, aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.