Rajasthan: जूली ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा सरकार किस स्तर तक गिरेगी…

Hanuman | Friday, 17 Oct 2025 04:23:51 PM
Rajasthan: Jully targets Bhajanlal government, says- to what level will the BJP government stoop…

इंटरनेट डेस्क। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में मिलने वाली कफ सिरप से बच्चे की मौत के मामले में छपी एक खबर को लेकर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर सोशल मीडिया के माध्यम से निशाना साधा है।

कांग्रेस नेता जूली ने इस संबंध में एक खबर को पोस्ट कर एक्स के माध्मय से कहा कि भाजपा सरकार किस स्तर तक गिरेगी, उसका नमूना ये खबर है। जिस घर में बच्चे के जाने का शोक मनाया जा रहा हो वहां चिकित्सा विभाग की जांच टीम द्वारा जबरन सबूत मिटाने का प्रयास किया जा रहा है। आखिर ऐसी क्या वजह है कि भाजपा सरकार इस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है? मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस गंभीर मामले पर चुप क्यों हैं? यह सब संदेह पैदा करता है।

वहीं जूली ने एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ को जमानम मिलने पर कहा कि सत्यमेव जयते! 17 दिनों के लंबे संघर्ष और तानाशाही के विरुद्ध दृढ़ लड़ाई के बाद, राजस्थान उच्च न्यायालय ने एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़, उपाध्यक्ष महेश चौधरी और किशोर चौधरी को जमानत दी है। यह जीत सत्य, साहस और एकता की  जीत है। मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि एनएसयूआई के निर्भीक योद्धाओं ने  आरएसएस और भाजपा के खिलाफ यह लड़ाई पूरे हौसले, धैर्य और आत्मविश्वास से लड़ी। मैं भी जेल में इन सब से मिला तो इनका हौसला मजबूत था। सभी साथियों को हार्दिक बधाई!

PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.