- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आगामी समय में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। इस बात का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी समय में प्रदेश मेेंं पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने को मिल सकता है। इसके प्रभाव से इसी माह उत्तरी क्षेत्र से हवा चलनी शुरू होगी। इसके बाद प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट होगी और इसी के साथ तेज सर्दी की शुरुआत भी हो जाएगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की ठंड पडऩे का अनुमान है। इस बार पिछले कई सालों के ठंड के रिकॉर्ड टूट सकते हैं। प्रदेश में अभी लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। इससे प्रदेश में सर्दी का प्रभाव तेज हो गया है। सुबह-शाम सर्द हवाएं चलने की के कारण ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को प्रदेश में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्उ कया गया है। वहीं न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस भीलवाड़ा में दर्ज हुआ है।
प्रदेश के प्रमुख जिलों में इतना दर्ज किया गया है अधिकतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर में बुधवार को 27.8 डिग्री, अजमेर में 27.6 डिग्री, भीलवाड़ा में 26.7 में डिग्री, सीकर में 25.0 डिग्री, कोटा में 27.6 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 29.3 डिग्री और बाड़मेर में 30.0 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। वहीं जैसलमेर में 27.7 डिग्री, जोधपुर में 28.5 डिग्री, बीकानेर में 26.6 डिग्री, चूरू में 27.2 डिग्री, श्री गंगानगर में 27.6 डिग्री और माउंट आबू में 23.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC: zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें