Rajasthan की स्कूलों में जल्द ही लागू होगा ये नया सिलेबस, शिक्षा मंत्री दिलावर ने कर दिया है ऐलान

Hanuman | Friday, 05 Dec 2025 08:14:19 AM
This new syllabus will soon be implemented in Rajasthan schools, Education Minister Dilawar has announced

जयपुर। प्रदेश की भजनलाल सरकार राजस्थान में जल्द ही स्कूलों में मानवीय मूल्यों से ओत-प्रोत नया सिलेबस लागू करेगी। इस बात का ऐलान शिक्षा मंत्री दिलावर गुरुवार को बूंदी जिला स्थित पेच की बावड़ी के राजकीय विद्यालय में 1.10 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित विज्ञान संकाय के कक्षा-कक्षों का लोकार्पण करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए किया है।

इस दौरान मदन दिलावर ने संस्कार युक्त शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को मानवीय मूल्यों से ओत-प्रोत शिक्षा देने के लिए सरकार विशेष प्रयास कर रही है। इसके लिए नया सिलेबस तैयार किया जा चुका है और जल्द ही इसे लागू किया जाएगा। संस्कार युक्त शिक्षा से ही एक बेहतर और सभ्य समाज का निर्माण संभव है।

राजस्थान में शिक्षा का स्तर लगातार सुधर रहा

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान में शिक्षा का स्तर लगातार सुधर रहा है। हम सभी की भागीदारी और प्रयासों से ही राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में देश में तीसरे स्थान पर आ गया है। आज सरकारी स्कूल पढ़ाई और गुणवत्ता के मामले में निजी विद्यालयों से कहीं आगे निकल चुके हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को घर की चाबियां सौंपी

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को उनके सपनों के घर की चाबियां सौंपी। कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षाओं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों और खेल प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत और राजस्थानी गीतों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दीं।

PC:  dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.