- SHARE
-
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज प्रदेश के लोगों को एक बड़ी सौगात देंगे। सीएम भजनलाल आज श्रीगंगानगर में गंगनहर शताब्दी समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वह फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण का शिलान्यास कर लोगों को सौगात देंगे।
फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण के तहत आर.डी. 0 से 168.230 तक सी.सी.लाईनिंग, 2 हैड रेगूलेटरों का पुनर्निर्माण, 1 हैड रेगूलेटर का नव निर्माण, 1 क्रोस रेगूलेटर का पुनर्निर्माण, 19 वी.आर.बी./डी.आर.बी. का पुननिर्माण, 3 रेलवे क्रॉसिंग ब्रिज का पुनर्निर्माण कार्य करवाया जाएगा। इन विकास कार्यों से हरिके बैराज में आने वाले अधिक पानी को फिरोजपुर फीडर में लाया जाएगा तथा इसका प्रत्यक्ष लाभ गंगनहर को होगा। इन पुनर्निर्माण कार्यों से गंगनहर के 3.14 लाख हैक्टेयर क्षेत्र के काश्तकार लाभान्वित होंगे तथा फसलों का उत्पादन भी बढ़ेगा।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1925 में 5 दिसम्बर को स्व. महाराजा श्री गंगा सिंह ने गंगनहर का शिलान्यास किया था। वर्ष 2025 में इस परियोजना के 100 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इससे फिरोजपुर फीडर की कुल पानी आहरण की क्षमता में वृद्धि होगी।
आज ये रहेगा सीएम भजनलाल दौरे का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज एक दिवसीय श्रीगंगानगर जिले के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री प्रातः 11.30 बजे जयपुर से विशेष विमान से रवाना होकर दोपहर 12.20 बजे सूरतगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 12.25 बजे सूरतगढ़ से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 12.45 बजे साधुवाली श्रीगंगानगर पहुंचेंगे। 12.55 बजे गाजर मंडी साधुवाली पहुंचकर 2.20 बजे तक गंगनहर शताब्दी समारोह, गाजर मंडी साधुवाली श्रीगंगानगर में भाग लेंगे। दोपहर 2.30 बजे हेलीपेड साधुवाली से रवाना होकर 2.50 बजे सूरतगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 2.55 बजे सूरतगढ़ से फलोदी के लिये प्रस्थान करेंगे।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें