Udaipur: पति से नहीं भरा मन तो देवर के साथ भाभी बना रही थी नाजायज संबंध, इसके बाद जीजा के साथ... 

Samachar Jagat | Saturday, 28 Sep 2024 08:52:35 AM
Udaipur: Sister-in-law was having illicit relations with brother-in-law

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के उदयपुर जिले से अब हत्या का एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसके बारे में जानकर आपके होश ही उड़ जाएंगे। यहां पर एक महिला द्वारा अपनी ही पत्नी की हत्या करवाने का मामला सामने आया है।  खबरों के अनुसार, जिले के सलूंबर थाना पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है, जो पहले इस मामले को हादसा मान रही थी। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को पकड़ भी लिया है। 

पुलिस ने मान लिया था हादसा
खबरों के अनुसार, मंगलवार रात पुलिस को घाटा लालपुरा वननाका क्षेत्र के नजदीक एक व्यक्ति की लाश मिली थी। पुलिस ने मृतक की पहचान  35 साल के देलाराम के रूप में की। पुलिस को मृतक के सिर और गले पर चोट के गंभीर निशान थे वहीं पैरों की अंगुलियां कटी हुई देखी थी। पुलिस ने इस मामले को पहले तो हादसा समझ लिया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला काटकर हत्या करने का खुलासा हुआ। पुलिस ने इसके बाद अपनी जांच शुरू की। पुलिस को देलाराम की पत्नी सीता पर शक हुआ। इसके बाद पत्नी से कड़ी पूछताछ करने मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि देलाराम की पत्नी के अपने ही देवर साथ नाजायज संबध थे। 

मारने के लिएजीजा को दिए थे 60 हजार रुपए 
कुछ दिन पहले पति देलाराम को दोनों के नाजायज संबध का पता चल गया था। इसके बाद पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी अपने ही जीजा आलुराम को दे दी। उसे पति को मारने के लिए जीजा को 60 हजार रुपए का ठेका दिया गया।  आलुराम मंगलवार देर शाम भैंस खरीदने के बहाने देलाराम सलूंबर इलाके में ले गया। यहां पर शराब पिलाकर उसने देलाराम का गला काट कर हत्याकर दी। 

PC: ibc24
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.