भाजपा के शासन में शिक्षण संस्थानों में नियुक्तियां मेरिट के आधार पर नहीं, मनुवादी विचारधारा के आधार पर होती है: डोटासरा

Hanuman | Saturday, 18 Oct 2025 08:50:46 AM
Under BJP rule, appointments in educational institutions are made on the basis of Manuwadi ideology, not merit: Dotasra

जयपुर। पांच कृषि विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद  सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भाजपा सरकार और आरएसएस पर निशाना साधा है। प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा ने इस संबंध में एक खबर को पोस्ट कर सरकार पर तीखा प्रहार किया है।

डोटासरा ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि अब तो अखबार भी स्पष्ट लिखने लगे हैं कि भाजपा का शासन और संवैधानिक पद केवल मुखौटा मात्र हैं... पर्दे के पीछे से सारे निर्णय नागपुर से होते हैं। सत्ता की बागडोर सीधे-सीधे संघ के हाथों में हैं, इसीलिए आज उच्च शिक्षण संस्थान आरएसएस के विचार-प्रसार केंद्र बनते जा रहे हैं।

भाजपा के शासन में शिक्षण संस्थानों में नियुक्तियां मेरिट के आधार पर नहीं, मनुवादी विचारधारा के आधार पर होती है। नतीजन शिक्षा संस्थानों पर सांप्रदायिकता की गिरफ्त गहरी होती जा रही है, कैंपस राजनीतिक षड्यंत्र और आरएसएस के शस्त्र पूजन का केंद्र बन रहे हैं। शाखाओं से निकली नफरत झूठे नैरेटिव गढ़कर भारत के भविष्य को बर्बाद करने में लगी है।

PC:  bhaskarenglish.
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.