UP: खेत में ले जाकर किशोरी को पिलाई पहले शराब, इसके बाद तीन युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम, अब..

Samachar Jagat | Friday, 30 Aug 2024 11:51:52 AM
UP: First they made a teenager drink alcohol by taking her to a farm, then three youths did dirty things to her one by one, now..

इंटरनेट डेस्क। यूपी के हमीरपुर में तीन युवकों द्वारा मानवता को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है। यहां पर तीन युवकों पर खेत में ले जाकर किशोरी को जबरन शराब पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्र्ज हुआ है। पीडि़त किशोरी की बहन की ओर से कोतवाली दर्ज करवाए इस मामले के बाद पुलिस ने तीनों आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। 

खबरों के अनुसार, यहां कस्बे के एक मुहल्ला निवासी महिला ने पुलिस थाने में बुधौलियाना मुहल्ला निवासी शिवम, नवीन महाराज व बजरिया मुहल्ला निवासी अनवार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

महिला ने बताया कि बुधवार की शाम करीब सात बजे तीनों उसकी नाबालिग बहन को बाइक पर बैठा कर जलालपुर रोड पर ले तीनों ने उसकी बहन को सरसई गांव के पास खेत में ले जाकर जबरदस्ती शराब पिलाई। इसके बाद तीनों ने बाद बारी-बारी नाबालिग बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक उसकी बहन को खेत में छोड़ कर भाग गए।

PC:  livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.