UP: सरयू नदी में नहाते समय दो युवकों की डूबने से मौत

Samachar Jagat | Saturday, 20 May 2023 12:28:45 PM
UP: Two youths drowned while taking bath in Saryu river.

बलिया (उप्र)। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सरयू नदी में स्नान करते हुए दो युवकों की डूबकर मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के डूहा बिहरा गांव में शुक्रवार दोपहर को मोहित (18) और धीरज (19) सरयू नदी में स्नान करते हुए गहरे पानी में चले गए तथा नदी में डूब गए।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी में गोताखोरों के जरिए तलाश करायी तो शनिवार सुबह दोनों युवकों का शव बरामद हुआ।

दोनों युवक उभांव थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के रहने वाले हैं।राजपुर गांव के मोहन प्रसाद गोड ने बताया कि उनका बेटा धीरज और भांजा मोहित किसी रिश्तेदार के यहां डूहा बिहरा गांव गए हुए थे।पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Pc:LatestLY हिन्दी



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.