Weather update: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से बदलेगा राजस्थान का मौसम, जोरदार बारिश का अलर्ट

Samachar Jagat | Monday, 12 Jun 2023 07:45:06 AM
Weather update: Cyclone Biparjoy will change the weather of Rajasthan, heavy rain alert

इंटरनेट डेस्क। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है और इसके कारण ही ज्यादा गर्मी भी लोगों को परेशान कर रही है। वहीं राजस्थान में भी इस तूफान का असर देखने को मिल रहा है। इसके कारण तापमान भले की 40 डिग्री का लेकिन अहसास 48 डिग्री वाला हो रहा है। हालात यह है की उमस लोगों को परेशान कर रही है।

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण ही राजस्थान में पड़ गर्मी और उमस के बाद अब एक बार फिर आंधी-तूफान के साथ बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का येल्लो अलर्ट है। 14 जून से इसकी शुरूआत हो जाएगी और 17 और 18 जून को तेज आंधी बारिश दिखाई देगी। 

मौसम विभाग की माने तो चक्रवाती तूफान बिपरजॉय धीरे-धीरे अब उत्तर दिशा की ओर बढ़ने लगा है। इसके चलते 16 जून तक ये चक्रवाती तूफान पाकिस्तान तट की ओर पहुंच जाएगा। इसके असर से 14-15 जून को दक्षिणी और पश्चिमी भागों में बारिश, आंधी-तूफान की गतिविधियां देखने को मिलेगी। 

pc- jagran.com


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.