Weather Update: 29 मार्च को फिर एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, राजस्थान में बारिश और ओलो का अलर्ट

Samachar Jagat | Monday, 27 Mar 2023 08:25:12 AM
Weather Update: New Western Disturbance will be active again on March 29, rain and hail alert in Rajasthan

इंटरनेट डेस्क। मौसम में पिछले एक दो दिन से बदलाव आया है, अब बारिश का दौर दो से तीन दिन के लिए रूक गया है। हालांकि पिछले दो सप्ताह में देश के कई राज्यों में बारिश और ओलो ने लोगों की फसलों को बरबाद कर दिया। गेंहू, चना,जो की फसले खेतों में ही खराब हो गई है। उसके साथ ही एक बार से मौसम विभाग ने नए पश्चिमी विक्षोभ  के सक्रिय होने के संकेते दिए है।

जानकारी के अनुसार 29 मार्च से एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ देश में एक्टिव होगा और इससे राजस्थान में भी बारिश देखरने को मिल सकतरी है। 29 मार्च को जोधपुर और बीकानेर क कई इलकों में बादल गरजने के साथ हल्की बरसात होने का अलर्ट है। 

वहीं मौसम विभाग की माने तो 30 मार्च को इस पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने का असर राजस्थान के कई जिलों में दिखाई देगा। जयपुर, अजमेर, बीकानेर, भरतपुर, जोधपुर में कई जगहों पर एक बार फिर तेज बारिश और ओले गिरने के संकेत है। इस दौरान आंधी-तूफान की भी आशंका है। वही रविवार को भी राजस्थान में कई जगहों पर बारिश देखने को मिली है। 
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.