Weather update: राजस्थान में होली पर बदलेगा मौसम, इन जिलों में हो सकती हैं बारिश, बढ़ने लगी गर्मी

Shivkishore | Monday, 10 Mar 2025 08:57:26 AM
Weather update: Weather will change on Holi in Rajasthan, it may rain in these districts, heat is increasing

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। मार्च का महीना चल रहा हैं और अब गर्मी भी अपना असर दिखाने लगी है। ऐसे में पश्चिमी हवाओं के असर से गर्मी पड़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, दिन में धूप खिलने से पसीने आने लगे है। इसी के चलते राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 13 मार्च को एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है। इसके चलते तीन दिन तक कई जिलों में बारिश होने की संभावना है।

तापमान में हो रहा बदलाव
मौसम विभाग की माने तो बीते  24 घंटे में राज्य में सबसे ज्यादा पारा बाड़मेर में 38.4 डिग्री रहा। इसके साथ ही अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, आबूरोड, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर, नागौर, डूंगरपुर, बारां, जालोर, पाली, सिरोही,भीलवाड़ा, अलवर, जयपुर, पिलानी, सीकर, फलौदी,  फतेहपुर, करौली, दौसा और झुंझुनूं में पारा 30 डिग्री के ऊपर रहा।  मौसम विभाग का कहना है कि  वर्तमान में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री ऊपर दर्ज किया जा रहा है।

मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो आने वाले 3-4 दिन मौसम शुष्क रह सकता है।  वहीं, इसके बाद 13 मार्च से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है, जिससे 15 मार्च तक प्रदेश में बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, उत्तर-पश्चिम राजस्थान में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से  13 और 14 मार्च को बीकानेर में हल्की बारिश होने के आसार हैं, वहीं, 15 मार्च को बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

pc- aaj tak
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.