77th Republic Day: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने किया ध्वजारोहण, कहा- सरकार ने नकल और पेपर माफियाओं पर अंकुश लगाया

Hanuman | Monday, 26 Jan 2026 10:31:27 AM
77th Republic Day: Governor Haribhau Bagde hoisted the flag and said that the government has curbed cheating and paper leak mafias.

जयपुर। सवाई मानसिंह स्टेडियम में 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय मुख्य समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर राज्यपाल ने परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में राजस्थान पुलिस के 17 जांबाज पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पद से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि सरकार ने नकल और पेपर माफियाओं पर अंकुश लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 351 परीक्षाएं कराई गई, लेकिन एक भी पेपर लीक नहीं हुआ हुआ। वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर ध्वजारोहण किया।  इस दौरान उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है।

वहीं सीएम भजनलाल ने एक्स के माध्यम से बताया कि जयपुर की ऐतिहासिक विरासत बड़ी चौपड़ पर आज ध्वजारोहण कर गणतंत्र के उत्सव में सम्मिलित हुआ। आज का दिन हमें हमारे संविधान के प्रति अटूट निष्ठा और राष्ट्र सेवा की याद दिलाता है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, स्थानीय जनप्रतिनिधि गण सहित पार्टी कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे।

PC:X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.