Don-3: शाहरुख खान नहीं अब ये हीरो बनेगा 'डॉन' प्रमोशनल वीडियो हुआ सूट

Shivkishore | Friday, 19 May 2023 11:39:55 AM
Don-3: Not Shahrukh Khan, now this hero will become Don, promotional video suits

इंटरेनट डेस्क। फिल्म डॉन के बारे में आप जैसे ही सुनते है तो आपके मन में दो ही अभिनेताओं के ख्याल आते है। पहला अमिताभ और दूसरा शाहरुख खान का। लेकिन अब आपको बता दे की ’डॉन-3’ बनने जा रही है और इस बार इसमें आपको शाहरुख खान दिखाई नहीं देंगे। बताया जा रहा है की शाहरुख ने ये फिल्म छोड़ दी है।

लेकिन अब जो खबरें आ रही है वो ये है की इस फिल्म में अब शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह ने ले ली है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो रणवीर का नाम ’डॉन 3’ के लिए तय हो चुका है। जल्द ही निर्माता एक अनाउसमेंट वीडियो के जरिए इस खबर की पुष्टि करने वाले हैं।

खबरों के अनुसार रणवीर सिंह यह फिल्म साइन कर चुके हैं और उन्होंने इसके लिए प्रमोशनल वीडियो भी शूट कर लिया है। रणवीर इससे जुड़कर बेहद खुश हैं। बताया जा रहा है की शाहरुख खान के बाद निर्माता एक ऐसे अभिनेता की तलाश में थे, जो डॉन को आगे ले जा सके। इस फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी एंटरटेनमेंट पर है।

pc- abp news



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.