- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने शानदार अभिनय के दम पर अपनी विशेष पहचान बना ली है। अब उन्होंने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है। वह अब भारतीय सिनेमा की सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं। बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी कियारा आगामी फिल्म टॉक्सिक के लिए मोटी फीस वसूल की है।
खबरों के अनुसार, अभिनेत्री कियारा आडवाणी को इस फिल्म के लिए 15 करोड़ की फीस मिली है। इसके साथ ही वह सर्वाधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं। इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण का नाम शामिल है। खबरों के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने फिल्म कल्कि 2898 एडी के लिए 23 करोड़ रुपए की फीस ली थी। वहीं प्रियंका चोपड़ा एसएस राजामौली की अगली फिल्म एसएसएमबी 29 के लिए 35 करोड़ रुपए चार्ज कर रही हैं।
PC:kimirica
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें