- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता आमिर खान के प्रशंसकों के लिए बुरी खबर आई है। बुरी खबर ये है कि आमिर खान भी अब कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। खबरों के अनुसार, बॉलीवुड में अभिनय के दम पर अपनी बादशाहत साबित कर चुके आमिर खान कोरोना पॉजिटिव होने के बाद होम क्वारंटीन हैं।
अब आमिर खान कोरोना से पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही अपनी आगामी फिल्म लाला सिंह चड्ढा की शूटिंग करेंगे। खबरों के अनुसार, आमिर खान ने कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके सम्पर्क में आए लोगों से एतिहात बरतने का आग्रह किया है।
हाल ही में बॉलीवुड के कई कलाकार कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं। उनमें कार्तिक आर्यन और मनोज बाजपेयी सहित बॉलीवुड के कई दिग्गज शामिल हैं। गौरलतब है कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से बढ़ गया है। देश में मंगलवार को 47 हजार से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं।