- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इजरायल-हमास के बीच का संघर्ष अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इजरायल ने एक बार फिर से गाजा पट्टी को लेकर एक बड़ा एक्शन लिया है। इजरायल ने अब यहां पर नया जमीनी ऑपरेशन शुरू किया है, जिसके तहत एक दिन में 151 लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम भी उठाया है।
उन्होंने अब यहां पर राहत सामग्री भेजने का ऐलान किया। उन्होंने कैबिनेट की मंजूरी के बाद इस संबंध मे बयान दिया है। उन्होंने अब बोल दिया कि गाजा में भुखमरी की कगार पर खड़े फिलिस्तीनियों को भोजन मिलेगा।
सेना के नए भीषण जमीनी हमले के बीच इजरायली पीएम की ओर से ये ऐलान किया गया है। इजरायल की ओर से गाजा पट्टी पर किए गए इस नए सैन्य अभियान को गिदओन्स चारियट्स नाम दिया गया है। इसे अब तक का सबसे बड़ा ज़मीनी ऑपरेशन माना जा रहा है। गाजा के इंडोनेशियन अस्पताल को इजरायली सेना की ओर से निशाना बनाया गया है।
PC: panchjanya
पडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें