Donald Trump ने अब अवैध प्रवासियों को अमेरिका छोड़ने के लिए दे दिया है ये ऑफर

Hanuman | Tuesday, 06 May 2025 04:35:02 PM
Donald Trump has now given this offer to illegal immigrants to leave America

इंटरनेट डेस्क। तीसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप अवैध प्रवासियों को देश से बाहर करने के लिए अपनी ओर से हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। अब उन्होंने अवैध प्रवासियों को अमेरिका से भेजने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। खबरों क अनुसार, अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने अवैध प्रवासियों को देश छोडऩे के लिए नया ऑफर दिया है।

खबरों के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अब बोल दिया कि जो भी अवैध प्रवासी अपनी इच्छा से अमेरिका छोडक़र जाने के लिए तैयार हैं, उन सभी को प्रशासन एक हजार अमेरिकी डॉलर का भुगतान करेगा।

खबरों के अनुसार, होमलैंड सिक्योरिटी विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में अपनी योजना के बारे अवगत करवाया गया है। इसके माध्यम से भी बताया कि जो भी अवैध प्रवासी सीबीपी होम नामक एप के माध्यम से सरकार को यह बताते हैं कि वह अपने देश लौटने का प्लान बना रहे हैं। उन्हें सुरक्षा एजेंसियों द्वारा हिरासत में लेकर निर्वासित करने की लिस्ट से हटा दिया जाएगा। वहीं सुरक्षित देश पहुंचने के लिए विभागकी ओर से  भुगतान भी किया जाएगा। 

PC: moneycontrol 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.