- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। ईरान-इजरायल जंग बढ़ती जा रही है। दोनों ही देश इस जंग को रोकने में मूड में अभी नजर नहीं आ रहे हैं। अमेरिका की चेतावनी के बावजूद ईरान ने भी जंग का ऐलान कर दिया है।
खबरों के अनुसार, अब ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने ऐलान कर दिया है कि उनका देश इजरायल के प्रति किसी तरह की दया नहीं दिखाएगा। अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बिना शर्त आत्मसमर्पण करने के संदेश पर कहा कि ईरान ऐसा कभी नहीं करेगा।
खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी चेतावनी दे डाली है कि ईरान पर हमलों में अमेरिका शामिल हुआ तो उसे अपूरणीय क्षति उठानी पड़ेगी। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने बोल दिया था कि ईरान को लेकर उनका धैर्य खत्म हो रहा है लेकिन उन्होंने किसी ठोस निर्णय की जानकारी नहीं दी।
इजरायल और ईरान के बीच बुधवार को छठे दिन भी एक-दूसरे पर हमले हुए। इस जंग में दोनों ही पक्षों की ओर से अभी तक लोगों को जान गंवानी पड़ी है। वहीं जान-माल का नुकसान उठाना पड़ा है।
ट्रंप ने पश्चिम एशिया में अतिरिक्त लड़ाकू विमान व युद्धपोत भेजे
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद पश्चिम एशिया में अतिरिक्त लड़ाकू विमान व युद्धपोत भेजे हैं। वहीं ब्रिटेन ने भी पश्चिम एशिया में लड़ाकू विमान भेज दिए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने ईरानी राजधानी तहरान के निवासियों को शहर छोडक़र जाने की सलाह दी है। ये जंग दुनिया के देशों के लिए भी परेशानी का कारण बनती जा रही है।
PC: news-sky
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें