Most Polluted City: दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में नेपाल का काठमांडू, घरेलू उड़ानों पर भी दिख रहा असर

Samachar Jagat | Monday, 17 Apr 2023 08:17:56 AM
Most Polluted City: Nepal's Kathmandu among the most polluted cities in the world, domestic flights are also affected

इंटरनेट डेस्क। दुनिया में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और उसके कई कारण है। ऐसे में इसक दुष्प्रभाव लोगों पर भी पड़ रहा है और उसके साथ ही उनका स्वास्थ्य भी खराब होते जा रहे है। ऐसे में प्रदूषण के मामले में नेपाल का काठमांडू दुनिया में पहले नंबर पर पहुंच चुका है। 

जानकारी के लिए आपकों बता दें की नेपाल की राजधानी काठमांडू दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में टॉप-10 पोजीशन में बरकरार है। इस प्रदूषण का एक कारण यह भी सामने आया है की वहां पर जंगलों में आग लगी हुई है जिसके चलते विजिबिलिटी पर असर पड़ रहा है। 

खबरों के अनुसार दुनिया के 101 शहरों का रीयल टाइम प्रदूषण मापने वाले संगठन आईक्यू एयर के अनुसार काठमांडू में रविवार दोपहर एयर क्ववालिटी इंडेक्स 190 के निशान को क्रास कर गई। यह मानव स्वास्थ्य के लिए बहुत ही खतरनाक लेवल है। प्रदूषण के चलते घरेलू उड़ानों पर भी इसका असर पड़ा है।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.